परिचय- Introduction
नमस्कार दोस्तो,
आप यह लेख Oneself Earning पर पढ़ रहे हैं। आपको इस लेख में " व्यपार और नौकरी " के बारे में बताया गया है जो कि काफी इंट्रेस्टिंग लगने वाला है क्युकी इन दोनों में ही अपना अलग-अलग फायदा है।
देखा जाए तो बिजनेस और जॉब दोनों का मकसद एक ही होता है। पैसा कमाना ! आप देखते होंगे लोगों को फैक्ट्री में काम करते, किसान को खेती करते, दुकानदार को सामान बेचते अपनी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर कोई अपना काम करता है। जिसमें की कोई खुद का बिजनेस करता है तो कोई दूसरे के यहां नौकरी करता है। कई ऐसे व्यक्ति भी होते है जो नौकरी नहीं मिलने के कारण व्यापार करने का विचार बना लेते हैं।
व्यापार क्या हैं ? - Business kya hai In Hindi
बिजनेस बहुत बड़ा क्षेत्र है जिसमें हजारों रास्ते हैं। जहां कई प्रकार के व्यवसायिक काम कर पैसा कमाया जाता है। बिजनेस में छोटे बड़े सभी काम है परंतु बिजनेस करने के लिए पहले इन्वेस्टमेंट करना होता है और प्रॉफिट के लिए इंतजार करना पड़ता है हो सकता है प्रॉफिट एक महीना में दिख जाए या सालों लग जाए यह पूरा सिस्टम मार्केटिंग पर निर्भर करता है।
बिजनेस में एक अच्छी बात है कि यह लोगों की जरूरतों को यह पहले पूरा करता है बाद में अपनी जरूरतों को पूरा करता है।
नौकरी किसे कहते है? (What Is Job)
नौकरी यानी Job का मतलब "Just Obbey Boss" हिन्दी मे "मालिक के आज्ञा का पालन करना" होता हैं। यानी कि इसमे मे व्यक्ति संस्था (प्राइवेट) या सरकार के लिए काम करता हैं और उनका अधीन होता हैं।
सरकारी नौकरी (Government Job)
इसमें व्यक्ति सरकार के लिए काम करता हैं और सरकार उस काम के बदले उस व्यक्ति को पैसा देती है। सरकारी नौकरी मे Job security, अच्छी salary बाद मे Retirements और निश्चित समय तक काम करने का फायदा मिलता है। इसीलिए हर कोई चाहता है सरकारी नौकरी पाना लेकिन इसे पाने के लिए काफी पढ़ाई वह मेहनत करनी पड़ती तब जा कर सरकारी नौकरी मिलती हैं।
प्राइवेट नौकरी (Private Job)
इसमें किसी व्यक्ति या संस्था के लिए काम करना होता हैं और उस काम के बदले पैसा मिलता है। प्राइवेट नौकरी मे Job security नहीं होती पर कई बड़े-बड़े कंपनी होती जो सरकारी नौकरी से ज्यादा सुख सुविधाएं और पैसा देती हैं।
व्यापार के लाभ और हानि (Advantages and disadvantages of Business)
Business जब व्यक्ति शुरूवात करता हैं तो यहां बहुत मेहनत करना पड़ता है चुकी यह अपना काम हैं तो खुद व्यक्ति को मेहनत करना पड़ता है बाद मे टीम बना बना कर काम को बांट दिया जाता हैं, लेकिन Success इतनी आसानी से नहीं मिलता साल दो साल इंतजार करने के बाद प्रॉफिट का पता चल पाता है। इसके अलावा Business मे Stability नहीं मिलती यानी कि कोई फिक्स Income नहीं होता है, कल 50000 कमाया था तो यह जरूरी नही हैं कि आज भी उतना ही मिल जाए आज 30000 तक भी मिल सकता है और कल 70000 भी मिल सकता है। सीधा समझे तो आज व्यपार कितना पर open हो रहा और कितना पर close होगा ये मालिक को भी नहीं पता होता। हा Business मे व्यक्ति मालिक जरूर होता है। एक लाइन कहीं सुना था कि "किसी का नौकर बने से अच्छा है छोटा मालिक ही बन जाओ" business मे व्यक्ति किसी के अधीन नहीं होता यहां व्यक्ति अपना फैसला खुद ले सकते है और जिसे चाहे नौकरी पर रख सकते जिसे चाहे हटा भी सकते हैं।
नौकरी के लाभ और हानि (Advantages and disadvantages of job)
नौकरी मे stability मिलती है यानी कि अगर salary एक लाख रुपये है तो वो हर महिना मिलेगा ये निश्चित है, लेकिन किसी Company मे नौकरी कर रहा व्यक्ति मालिक नहीं होता है बल्कि मालिक के लिए काम करता हैं। इन सब के अलावा बात नौकरी कर रहा हर व्यक्ति का तनख्वाह की करे तो सभी का तनख्वाह लाखो, करोडों मे नही होता है किसी- किसी का तनख्वाह हजारों तक ही होती है और वे लोग घर चलाने से ज्यादा कुछ नहीं कर पाते वो कभी आगे नहीं बढ़ पाते उतना मे ही उनकी life रह जाती है। नौकरी मे एक यह फायदा हैं कि Bussiness की तरह रिस्क नहीं लेना पड़ता, नुकसान होने का डर नहीं होता है और निर्धारित समय तक ही काम करना रहता है।
व्यपार और नौकरी मे क्या अन्तर है (Different Between Business And Job)
1. Business मे व्यक्ति खुद मालिक होता है। नौकरी मे व्यक्ति मालिक नहीं होते ब्लकि जो मालिक होता हैं व्यक्ति उसके लिए काम करता हैं।
2. Business मे व्यक्ति खुद का निर्णय ले सकते है और उसे लागू कर सकता है। लेकिन noukri मे ऐसा नहीं है इसमें निर्णय लेते भी हैं तो उसे लागू करने के लिए व्यक्ति को अपने Boss यानी कि मालिक से permission लेना पड़ता हैं।
3. Business मे यदि कोई गलती हो जाता हैं तो डांटने वाला कोई नहीं है। नौकरी मे कोई गलती हो जाने पर senior या boss के द्वारा डाट का सामना करना पड़ता है, नौकरी से भी निकाले जा सकते हैं।
Q
4. Business में पैसे invest करना होता हैं। नौकरी मे कहीं कोई पैसे नहीं invest करना होता हैं बल्कि नौकरी qualifications और काबिलियत पर मिलता है।
5. Business मे नुकसान होने पर उसका सामना व्यपार के मालिक को करना पड़ता है, पर नौकरी कर रहे व्यक्ति को इसे कोई लेना देना नहीं होता उनको निर्धारित salary मिलता है।
Conclusion
इस ब्लॉग के माध्यम से Business और Job के बारे समझाया गया, उम्मीद है इस ब्लॉग से आप समझ गए होंगे आपको यह पोस्ट कैसा लगा comment कर के आप जरूर बताए।
Social Plugin