Ad Code

Responsive Advertisement

घर बैठे online Bussiness करें। Bussiness At Home। Online Bussiness कर के पैसा कमाये


हर कोई का सपना होता है कि वह खुद का Business करे पर अर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के वजह से उसका सपना सपना ही रह जाता है लेकिन आज के समय मे दोस्तो इन्टरनेट के माध्यम से आप खुद का Business कर  सकते वो भी zero investment पर और लाखो रुपये महीना के कमा सकते है और बहुत से  लोग कमा रहे है ।

तो आज के  Blog मैं आप से कुछ online Business के बारे मे बताएंगे।

Blogging Business:


अगर आपको आर्टिकल लिखना पसंद है तो ब्लाग लिख कर आप महीना का लाखो कमा सकते हैं।  आप जब भी google पर कुछ search करते हैं तो आपके सामने वह ज़वाब कयी website के द्वारा मिल जाता जिसने से आप किसी का website को open कर के आप उसे पढ़ते हैं जैसे ki आप av मेरा पढ़ते रहे हैं यही ब्लाग हैं  इससे ही  blogging कहते है। दोस्तो य़ह एक ऐसा Bussiness हैं जो आज हम खुद कर के आप तक अपना बिचार को दिखा रहे और इसे successfull रन कर रहे जिसका मतलब हैं हम जिस किसी विषय पर लिखते हैं तो उसे blogging कहते हैं और उसे लोग तक साझा करते हैं Googl इसी ब्लाग और website की trh आपको समस्या का समाधान देता हैं।


You Tube – यूटूब:


Youtube एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म हैं आपको तो पता हैं youtube कितना मशहूर हैं हमारे देश मे आजकल लोग  सबसे ज्यादा समय youtube पर पर दे रहे  है लेकिन इससे कमाई की नजरिए से देखे तो online पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया हैं bloging मे क्या था कि आपको likhna था और इसमें क्या हैं कि आपको Vedio बनाना हैं आपके अंदर जो tallent हैं आप उसे लोगों को दिखा सकते है बता सकते हैं और youtube से पैसा earn कर सकते हैं। 


Become a Freelancer:


बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास knowledge तो हैं पर नौकरी नहीं हैं बिजनेस का तो आपको भी पता है कि कोविड-19 के वजह से काफी लोगों का जॉब जा चुका है जिनको जॉब मिली उनको प्रॉपर सैलरी नहीं मिल रही है और जो जॉब अभी देख रहे उनको मनपसंद जॉब मिल नहीं रहीं। तो ऐसे मे आपको Freelancer पर जरूर आना चाहिए जिसमें की बहुत तरह के काम जैसे data entry,  इत्यादि आप कर के अच्छा पैसा earn कर सकते हैं ।


Affiliate Marketing:


दोस्तो Affiliate Marketing ऐसा Business हैं जो आज के time मे ज्यादा successfull हैं । यानी कि आपके पास फोन हैं या लैपटॉप हैं तो online source जैसे ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब, फेसबुक, जीमेल या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आप महीना के 20000, 30000, 50000 कमा सकते हैं बस आपको कोई Affiliate Program को Join करके आपको Product को बिकवाना है साफ शब्दों में कहें तो Company के products को customer तक पहुँचा ना है आपने website के द्वारा और अगर customer उस products को खरीद लेता है तो company आपको Commission देती है । यानी कि Affiliate Marketing होता हैं Commission Marketing आप किसी भी product को बिकवा कर उसे कुछ Commission ले सकते है ।


जैसे Amazon Affiliate हैं आप उसका कोई product को sell कराते हो तो वो आपको कुछ % Commission देती है जिसका अलग अलग percentages हैं।

Online Selling Photos:


अगर आप एक अच्छा photographer है, तो आप Freelancer,  online Selling Photos जैसे website पर अच्छा खासा पैसा earn कर सकते हैं इन वेबसाइट पर आप photo को डालते हैं अगर उन्हें आपका photo पसंद आती हैं तो वे photo को खरीद लेते हैं जिसके बदले आपको पैसा मिलता हैं ।

Ad Code

Responsive Advertisement