परिचय-Introduction
नमस्कार दोस्तो,
आप यह लेख www.oneselfearning.com पर पढ़ रहे हैं। इस लेख में "अपना व्यपार कैसे शुरू करें" इसका मुख्य गतिविधियों के बारे में बताया जा रहा है। अगर आप कोई व्यपार सुरु करने की सोच रहे हो तो यह लेख आपके लिए ही है।
आज हम आपको कुछ व्यपार Steps बताएंगे जिससे आपको कोई भी व्यपार सुरु करने से पहले दिमाग में रखना है। यदि ⁰इनसभी बातों का ख्याल रखते हैं तो आप कभी कोई व्यपार में Fail नहीं होंगे। व्यपार को Successfull बनाने के लिए मेहनत व सही Business idea की जरूरत होती है जिसके बिना आप अपने व्यपार मे सफल नहीं हो सकते।
व्यपार कैसे करें
व्यापार कोई भी व्यक्ति सुरु कर सकता हैं इसमें कोई मुश्किल वाली बात नहीं होती मगर व्यपार सुरु करने के बाद व्यपार चलाना यह मुश्किल हो सकता हैं। कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्याओं को कम करने के लिए व्यपार सुरु करते समय ही कई बातों को ध्यान में रख लेना चाहिए जिसे की परेशानियों को कम किया जा सके।
अपने Intrest को अपना व्यपार बनाइये
व्यपार सुरु करने से पहले सवाल यह आता है की कौन सा व्यपार करे या करना चाहिए? तो सबसे पहले आपको ये जाना जरूरी है कि आप किस प्रकार के काम मे रुचि रखते हैं। आप जिस प्रकार के कामों मे रुचि रखते उसे व्यपार ही व्यपार बना लीजिए। मान लेते है कि आपको हेल्थ में रुचि है और जानकारी भी है तो इसी से जुड़े कोई व्यपार सुरु कर सकते हैं क्यूँ की जिस काम मे जानकारी हो लगन हो उस काम को करने मे कभी असफलता नहीं मिलती मगर काम के बारे मे नही जानते और आधा अधूरा जानकारी के साथ व्यपार सुरु करते है तो आप व्यपार मे कभी success नहीं हो पायेगे।
बहुत से लोग एक गलती कर देते हैं आधा-अधूरा जानकारियां ले कर या दोस्त या पड़ोसी के कामयाबी को देख उसका कपड़े का दुकान है बहुत अच्छा चल रहा क्यूँ नहीं एक कपड़े का दुकान हम भी खोल ले मेरा भी खूब चलेगा खूब पैसा हम भी कमाएगे और इस सोच में ना जाने कितने लोग व्यपार में मुह के बल खा चुके है। हमे उसकी कामयाबी तो दिख जाता है लेकिन उसकी मेहनत और लगन नहीं दिखता इसलिए वही काम करे जिसमें आपको पूरी जानकारी और रुचि हो।
Bussiness strategy
व्यपार क्या करना है यह तय हो जाने के बाद उस व्यपार का पूरी रणनीति बनाना बहुत जरूरी है। व्यपार मे कितना पैसा लगेगा, Staff कितना रखना है, उस व्यपार मे कितना मुनाफा होगा, माल कहा से लेना है कैसे कस्टमर बनाने है, इसके अलावा आपको देखना होगा कि मार्केट में डिमांड कैसा है और भविष्य में उसका डिमांड कैसा रहेगा कहीं आज Treading में चल रहा हो और कल Values down हो जाए ऐसा व्यपार नही करे तो ही अच्छा है। इतना ही नहीं व्यपार से जुड़ी सभी परेसानीयों का आप किस तरह से समाधान निकालेगे इनसब का रणनीति आप पहले ही बना ले इसके अलावा देखिए कि competitor कितने है उस व्यपार में अगर ज्यादा है तो आपको मेहनत ज्यादा करना पड़ेगा मार्केट में अपना पहचान बनाने के लिए और यदि कम हैं तो कम समय में जल्दी सफ़लता मिलने का चांस रहता है, य़ह सभी बातों को ध्यान में रख कर रणनीति को व्यपार सुरु करने से पहले बना लेते है तो आप एक सफल व्यापारी बन सकते है जिसमें आपको कोई नुकसान नहीं होगा।
Bussiness Fund
अब व्यपार सेलेक्ट तो कर लिए लेकिन उससे चालू करने के लिए आपको Fund की अवस्था पड़ती हैं क्यूँ की बिना Paisa के आप छोटा व्यपार भी सुरु नहीं कर सकते । आजकल कई सारी सुविधाएं उपलब्ध है आप व्यपार Plan दिखा कर बैंक से loan ले सकते है, Business funding जैसे angel investors, crowd fundind इत्यादि मे apply कर सकते है । लेकिन मेरा सलाह यही रहेगा कि आप जितना है उतना मे ही करे छोटा ही करे पर पुरा पैसा Loan पे ले कर Bussiness सुरु ना करे ।
Location
व्यपार select कर लिए Fund भी हो गया लेकिन Location कहा डाले व्यपार करने के लिए Location बहुत मायने रखती है क्युकी गलत जगह व्यपार सुरु करने पर आपको नुकसान ही नुकसान होगा । आप Location वही डाले जहा उसका Demamd ज्यादा हो।
Business Network & Advising
व्यपार को जल्दी successfull बनाने के लिए आपको अपना network बनाना होगा शुरूवात मे आपको customer के पास जाना होगा, उन्हें बताए आप अपने Business के बारे मे अपने customer से अच्छा व्यवहार बनाये ताकि लोग जाने और आपके पास आए। दूसरी चीज़ की आप Advising के माध्यम से लोगों अपने Business के बारे मे बता सकते जैसे मे template, newspapper मे ad, visiting card, इत्यादि कर सकते हैं इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपके व्यपार के बारे मे जानकारी पहुंचेगी।
Bussiness experience
किसी भी छोटे या बड़े कामों को करने के लिए उस काम के बारे मे जानकारी और Experience होना जरूरी है क्यूँ की बिना जानकारी और Experience के व्यपार में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते आप जो भी काम सुरु कर रहे उस से जुड़े व्यपार मे कम से कम 6 महीना काम करे अगर आप जुते बनाने का काम कर रहे है तो आप काम सुरु करने से पहले जुते बनाने के फैक्ट्री me काम कर के सीखिए क्यूँ की बिना जानकारी व्यपार me नहीं कूदना चाहिए वर्ना आपको सिर्फ Loss होगा और अगर जानकारी है तों आप एक सफल Bussiness man बनेंगे।
License and insurance
कई सारे व्यपार के लिए License अनिवार्य है उसमें आपको License बनवाना जरूरी है वह Insurance के लिए कोई पाबन्दी नहीं है पर कयी लोग इसका value को नहीं समझते तो कुछ लोग पैसों की बचत के लिए इसका उपयोग नहीं करते लेकिन Future मे आपके व्यपार मे कोई आपातकालिन दुर्घटनाग्रस्त होती है तो Insurance company द्वारा आपको पूरा मदत मिलता है।
तो दोस्तो यह सारी steps को Follow करे और post कैसी लगी आपको हमे कमेंट कर के जरूर बताए ।
Social Plugin