Ad Code

Responsive Advertisement

Affiliate marketing क्या होता हैं और इससे कैसे करे। Earning कैसे होता है पूरी जानकारी - Online Business

 परिचय- Introduction

नमस्कार दोस्तो, 
आप यह लेख www.oneselfearning.com पर पढ़ रहे हैं। आपको इस लेख में "Affiliate Marketing" के बारे में बताया जा रहे है की कैसे आप घर बैठे महीना के 15-20 हजार आसानी से कमा सकते है 

आज कल जिस तरह Technology बढ़ रहा है। Internet पर रोजगार के रास्ते भी बढ़ रहे है। Technology इतना आगे बढ़ चुका है कि इसके इस्तमाल से अब कोई भी समान घर पर मिलने लगा है। जिससे लोग अब शौपिंग करने के लिए मार्केट जाना पसंद नहीं करते हैं ब्लकि घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर लेते हैं। ऐसे में बहुत सारी कंपनियां हैं जो अपने प्रॉडक्ट और सेल्स को बढ़ाने के लिए Affiliate program चला रहीं 

Affiliate Marketing का जिसमें की कोई भी जुड़ हैं आप भी और इसे अच्छा पैसा कमा सकते है। दोस्तो आप पूरे दिन मे मोबाइल तो चलाते हो आप वही करिए लेकिन उससे बेकार मत जाने दीजिए। Affiliate Marketing आप घर बैठे आसानी से कर सकते है। 


Affiliate Marketing क्या होता हैं?

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आसान शब्दों में अगर समझाएं तो इसका मतलब होता है किसी कंपनी के व्यापार में सहयोग करना जिसमें आपको कोई इन्वस्टमेंट नहीं करनी होती हैं। बस आपको किसी कंपनी के साथ जुड़कर के उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन शॉप जैसे ब्लॉग, यूट्यूब, फेसबुक या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना और बेचवाना होता है बदले मे company आपको Commission देती हैं। जो कि हर products की अलग अलग percentage होती हैं कि किस मे कितना Commission देना हैं। 

Affiliate Marketing क्यूँ करना चाहिए।


सभी को पता है कि कोविड-19 के वजह से काफी लोगों का जॉब जा चुका है। जिनको नौकरी मिला भी तो उनको Proper salary नहीं मिल रही है, और जो अभी Jobs ढूढ़ रहे हैं। उनका मनपसंद Job मिल नहीं रही। दूसरी बात जो Affiliate Marketing का सबसे अच्छा है कि आपको घर बैठे पैसे कमाने का मौका मिल रहा है। इस बिज़नेस में ना तो आपको दुकान की जरूरत है ना तो आपको products की चिंता हैं ना Investment करनी है। वर्कर्स नहीं, कोई किराया का रूम नहीं, कोई रिक्स नहीं, ना तो प्रोडक्ट का गारंटी वारंटी आपको देना हैं। इसलिए आपको ये काम जरूर करना चाहिए। zero investment Business हैं मेहनत करियेगा तो आपकी मेहनत रंग जरूर लाएगी।

Affiliate Marketing कैसे करे।


Bullding website:-एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास एक मोबाइल या लैपटॉप होना जरूरी है। आप एक website/Blog या Youtube channel बनाये जो कि इस काम के लिए जरूरी है। क्योंकि इसके बिना एफिलिएट मार्केटिंग नहीं किया जा सकता है।


Join Affiliate program:- Online समान बेचने वाली बहुत सारी कंपनी है जो की Affiliate program चलाती है। अगर आपको नहीं पता तो आप गूगल पर उस कंपनी के साथ एपलेट प्रोग्राम लिखकर सर्च करते हैं तो आपको मिल जाएगा। उसके बाद आप उस कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Affiliate Program ज्वाइन कर सकते हैं। अभी सबसे ज्यादा ट्रेडिंग अगर कोई चल रहा है तो वह है अमेजॉन एफिलिएट अगर आप Affiliate Marketing के बारे में पहले से जानते थे तो Amazon Affiliate के बारे में जरूर सुने होंगे। 


Selection Of Niche:- हमें कोई भी काम मैं सक्सेस तभी मिलती है जब हम एक सही Niche का सिलेक्शन अपने कार्यों के लिए करते हैं और यह हम बचपन से ही करते आ रहे हैं जब हम 10th में थे तब सोचते थे कि 12th में हम Bio लेंगे या Math लेंगे अपने Intrest को देख कर उस पर ज्यादा फोकस करते हैं। Affiliate Marketing के लिए भी एक Niche का चयन करे की किस का product का Affiliate करेंगे। आपको फैशन से जुड़े products पर  काम करना है या हेल्थ का करना चाहते हो या अप्लीकेशन जो भी आप अपने हिसाब से कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि आप कभी mobile दिखा रहे होऔर फिर मेडिसिन लोगों को दिखाने लगे देखने वाले लोग भी कंफ्यूज हो जाएंगे।


Promoting products:- दोस्तो products का sell करवाना हैं तो आपके website पर ट्रैफिक ज्यादा होना चाहिए या अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर ऑडियंस होने चाहिए क्युकी आपकी कमाई उन्हीं से होनी है। ऑडियंस कहां से लाएं तो इसके लिए आप फेसबुक पेज बनाकर लोगों को जोड़ सकते हैं यूट्यूब चैनल बनाकर आप लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा whtsap, ट्विटर जैसे social प्लेटफॉर्म पर भी products शेयर कर सकते हैं। 


Types of Affiliate Marketing Earning:-


अगर बात की जाए Income की तो एफिलिएट मार्केटिंग में तीन तरीका से earning का Option है -

pay per click- इस method मे क्या हैं कि सिर्फ आपको click करवाना है और पैसा कमाना है। नहीं समझे? मान लीजिए कोई Event या कोई पोस्ट है जिसे बूस्ट करवाना है तो ये लोग उससे ढूँढते है, जिनके website पर ज्यादा ट्रैफिक आते है फिर आपको लिंक या banner देते हैं जिसे आप अपनेwebsite पर लगाते हैं और जब कोई आपके website पर आता और उस link या banner पर click करता हैं तो वह उसके पोस्ट पर पहुंच जाता है। वे कहते है कि आप सिर्फ Click करवा कर हमारा पोस्ट को ज्यादा लोगों को दिखाए ताकि ज्यादा लोग आए और पोस्ट को पढ़े। इससे उनलोगों का पोस्ट, event जो भी हैं promte होता हैं इसके बदले मे आपको उनसे Commission मिलता है। 

Pay per sell- Affiliate का Main और ज्यादा Earning  जो हैं वो Selling पर ही हैं। जैसा कि आपको बताए कि आप किसी Company के Products, Hosting आदि को sell कराते हो तो उस company के द्वारा आपको Commission मिलता हैं जो कि pay per click से ज्यादा होता हैं।


pay per lead- जब किसी customer को आप भेजते है products को खरीदारी करने के लिए तो जरूरी तो नहीं कि वो customer उस products को खरीदे ही ऐसे मे company वालों ने pay per lead का option बनाया  इसमें आपको pay per click से ज्यादा पर pay per sell से कम Commission मिलता है। 


कैसा लगा आपको Affiliate Marketing  Business  comments में जरूर बताए ताकि आपसे हम भी motivate हो और ऐसे से नया नया Business Ideas आपके लिए ले कर आए। Affiliate Marketing से जुड़े सवालों के लिए आप हमे EMail कर के कुछ भी जानकारी ले सकते है। 

Ad Code

Responsive Advertisement