अगर आप कोई bussiness सुरु करना चाहते हो और आपके पास अच्छा budget है bussiness start करने के लिए तो आपको ऐसा Bussiness startup करना चाहिए जिसमें की आपको नुकसान का सामना नहीं करना पड़े, क्योंकि पहला investment जिसमें आप अपनी सारी जमा पूंजी एक गलत Business मे लगा देते है और वह कहीं डूब जाता हैं तो आपको पैसों का काफ़ी दिक्कत आती हैं काफ़ी कठिनाइयों के बाद आप उठ पाते हैं ऐसे मे हम आपके लिए इस Blog मे कुछ Business Ideas लाए हैं जो डिमांड मे है scop भी है और कभी बंद भी नहीं होने वाला Bussiness हैं,
दोस्तो Bussiness एक ऐसा Field है जहा कभी भी Satisfied नहीं हो पाता इंसान, एक छोटा व्यापारी Bussiness कर के काम का Experience और पैसा जमा कर लेता है तो अपना वही Bussiness को और बड़ा करने चाहता है या other Bussiness मे Investment करना चाहते हो तो हम 10 Business बता रहे जो आप इनमे पैसा Invest कर के एक बड़ा Business man बन सकते हैं।
Transport Company:
दोस्तो Transport के Bussiness के बारे मे लगभग सभी लोग जानते होंगे। आपने रोड पर दौड़ती Trucks, Bus तो देखी ही होगी जो समान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता है या Bus, Car जो किराए पर हमे एक स्थान से दूसरी स्थान पर ले जाता है ये सब Transport Business है। अगर देखा जाए तो Transport Business का काफी ज्यादा Demand है और Scop है। अगर आप इस Business को करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ formlityes पूरी करनी होती है। जैसे firm मे पंजीकरण करवाना होगा, जीएसटी नंबर लेना पड़ेगा, license बनवाना होगा। इसके बाद आप जिस Types के Transport करना चाहते हैं उस हिसाब से आप वाहन ले कर आप Bussiness को सुरु कर सकते है।
School / College B usiness:
दोस्तो आज के समय मे Education बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है , और पहले के अपेक्षा अब हर माता-पिता अपने बच्चो को पढ़ाना चाहते हैं। इस Business मे success होने की chance ज्यादा होती है और पैसा भी बहुत है इसमें। अगर आप स्कूल या कॉलेज खोलते है तो सुरु मे आपको काफी पैसा invest करना पड़ेगा और इस काम के लिए एक सही Location होना बहुत जरूरी है ।
Hospital Business:
इस Business मे दो फायदा हैं पहला कमाई और दूसरा आप लोगों के इलाज दे कर समाजसेवा का हिस्सा भी बनते हैं। अभी भी हमारे देश के कई शहरों मे अच्छा Hospital उपलब्ध नहीं है, और लोगों को इलाज के लिए दूसरे शहरों मे जाना पड़ता है। ऐसे मे आप एक हॉस्पिटल, मेडिकल शॉप, एम्बुलेंस ये सब कर के डॉक्टर को रख ले तो इस Business से ज्यादा पैसा किसी मे नही है।
Petrol Pump Business:
दोस्तो आज के समय मे Petrol Pump खोलना सबसे बड़ा फायदे का सौदा हो सकता है और अगर आप Petrol Pump खोलने का सही Location चयन कर लेते है तो आपको इस Business मे बहुत मुनाफा मिलने वाला है, और सबसे अच्छी बात की Petrol Pump खोलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इस Business को करने के लिए आपको Petrol बेचने वाले Company जैसे relacnce, भारत पेट्रोलियम आदि से Petrol बेचने की delership लेनी पड़ती है साथ ही यह ध्यान रखे कि आपकी उम्र 21 साल होनी चाहिए, आप इंडियन citizen होने चाहिए और आपकी योग्यताओं 10th पास होनी चाहिए।
Franchise Business:
Franchise Business मे होता हैं की आप किसी company के products को ले कर उसे बेच सकते है। जैसे आप पतंजलि के Franchise ले सकते है डाबर का या कोई भी company हो जिसका आप लेना चाहे google पर search करे उस company के बारे आपको उस company के Franchise के बारे मे सारी जानकारी मिल जाएगी। Franchise लेने के लिए company को कुछ security Money देनी होती है जो कि हर company का अलग अलग रेट होती है इसके बाद आप अपना एक store बना कर आसानी से उस products को बेच सकते। Franchise लेने मे benefits ये होता कि न आपको products का manufacturing करना है और ना Advising करना पड़ेगा। सब company करती हैं और लोगों जब उस company के products को पसन्द करते हैं तो लेने के लिए वो आपके पास आयेगे।
Gym/Fitness Centres:
आज के समय में अपनी लाइफ स्टाइल मेंटेन कर फिट दिखना और स्वास्थय रहना हर कोई चाहता है, और इसके लिए लोगों को Gym की जरूरत पड़ती है जो एक कोचिंग की तरह है। इसमें आप एक gym ट्रेनर रख कर इस Business को सुरु कर सकते है। Budget की बात करे तो इस Business को करने के लिए कम से कम आपको 5 लाख Investment करना पड़ेगा। मुनाफा की बात करे तो आप एक व्यक्ति से 1000-1200 monthly fee charge कर सकते हैं।
Mineral water Bussiness:
पानी का बोतल अपने जरूर कभी खरीदा होगा और पिया होगा। ज्यादा तर लोग बाहर निकलते हैं, या travel के दौरान लोग बोतल का पानी पीना ही पसंद करते हैं। इसमें अच्छा मुनाफा हैं अगर आप 1 बोतल पर 2 रुपया भी प्रॉफिट ले कर market मे एक दिन मे 5000 बोतल sale करते तो एक दिन का 10000 प्रॉफिट मिलता है। धीरे धीरे अपने product को एक शहर से पूरी डिस्ट्रिक्ट फिर पूरी स्टेट मे ग्रोथ कर लेता हैं तो sale भी बढ़ जाएगा।
Shipping Business:
E-commerce वेबसाइट के माध्यम से चलने वाला यह Business है । आज के समय मे लोग दुकान जा कर समान खरीदने के बजाए online समान लेना ज्यादा पसंद करते जैसे flipkart, Amazon, snapdeal से लेकिन जब हम कोई समान लेते हैं तो वह आता कैसे है तो वह Shipping कंपनियां से delevery कराते है जैसा ecom-express, ekart हो गया । तो यह Business भी आप कर सकते है और आने वाले समय मे काफी scop हैं।
Real Estate Business:
Real Estate का Business जिसको आसान सबदो मे कहे तो जमीन, घर, फ्लैट या बिल्डिंग बेचने का व्यपार करना। जब भी आप किसी शहर मे जाते हैं तो देखते होंगे वहाँ उच्छि - उच्छि बिल्डिंग बन रहीं होती है वह सब Real Estate का ही हिस्सा है। जिनमे अपार्टमेंट्स, Hospital, mall इत्यादि होते हैं। अगर आप इस Business को करना चाहते हैं तो आपको एक जरूरी बात ध्यान रखना होगा जो हैं selection of Location कोई ऐसी जगह चुनिए जहा आप लोगों को convence करा पाए कि उसे यह जगह पर क्या सुविधाएं मिलेंगी अखिर क्यूँ उन्हें Investment करना चाहिए या अगर कोई जमीन, Apartment या Flat लेते है तो क्या सुविधाएं मिलेगी और उनको वह Property क्यूँ खरीदनी चाहिए।
Stone Crusher Business:
इसका निर्माण granites or चुना पत्थर से होता हैं य़ह ऐसा उद्योग है जिसका उपयोग लगभग हर contractions मे जैसे भवन, सड़क, पुल, नहर, जैसी निर्माण मे किया जाता हैं।
तो यह कुछ 10 चुनिन्दा Business है जो आज और आज से आने वाले समय में काफी ट्रेडिंग मे चलेंगी। पर दोस्तो आप कोई Bussiness करे तो पुरा जानकारी उसका ले। आपके क्षेत्र मे कौन सा Bussiness चल सकता है ,ऐसा Bussiness चुनें जिसका मांग भी हो और लोगो के लिए मददगार भी हो ।
Social Plugin