Ad Code

Responsive Advertisement

कम पैसा मे सुरु करे यह 10 Business | 10 Low budget Bussiness in hindi

दोस्तो किसी भी छोटे Treders या Merchant के पास Starting मे ज्यादा पैसा Invest करने के लिए नहीं होता तो वह कोई कम से कम Investment मे ज्यादा मुनाफा देने वाला Bussiness स्टार्ट करना चाहता है, या फिर कोई ऐसे भी होते है जिन्हें Bussiness Insecurity होने का डर होता है कि कहीं हमारा investment डूब ना जाए। ऐसे मे कोई कम investment मे ज्यादा मुनाफा वाला व्यपार सुरु करना ज्यादा अच्छा है। जब व्यपार के बारे मे अच्छे से समझ हो जाए और पैसा हो जाए तो अपने व्यपार को बढ़ाया जा सकता हैं। जितने  भी successfull Bussiness Man हैं  सभी की journey कोई न कोई छोटा काम से ही शुरूवात हुआ होता है। 

कोई ऐसा Bussiness Start करना चाहिए जहा कम investment मे ज्यादा मुनाफा। तो आज हम आपको इस Blog मे भारत मे चलने वाला 10 सबसे अच्छा Bussiness और सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला Bussiness के बारे मे बताएंगे तो पूरा जरूर पढ़े। 

Business startup- अपने Intrest को अपना Business बनाइये click here.. 


1.Catering Business:

कैटरिंग बिज़नेस मे खानपान प्रबंध किया जाता है । यह सभी प्रकार के छोटे - बडे Functions में चलता है, जैसे : marriage party, Birthday party, anniversary party, promotion ki party जैसे कई छोटे-बड़े Functions होते रखते है जिसमें खाने का काम cantering वालों को दिया जाता हैं। इस काम को आप बहुत कम investment मे सुरु कर सकते है इस काम को करने के लिए आपको एक कुक और खाना बनाने के बर्तन की जरूरत होती है। यह ऐसा Bussiness हैं जो future मे कभी बंद नहीं होने वाला है और इस काम मे मुनाफा भी बहुत है। 


2.Chips Making Business:

आलू से बनने chips को ज्यादातर लोग आपलोग में से खाए जरूर होंगे। इस Business मे कच्चे माल के रूप मे आलू का उपयोग कर chips तयार होता हैं और chips का मांग शहर हो या गाँव दोनों ही जगह काफी demand रहता हैं, क्युकी बच्चे हो या बूढे चिप्स खाना किसे पसन्द नहीं। बहुत ही कम investment मे यह Business किया जा सकता हैं और अपने Business को जल्दी gwroth किया जा सकता हैं अगर थोड़ी मेहनत की जाए तो ।

3.Tea & coffee shop:

अपने देश के लोगों को चाय बहुत पसन्द है सुबह उठकर सबसे पहले चाय या कॉफी पीना पसंद करते है काम के वजह से थकान हो चाहे सर मे दर्द बस सभी दुख का एक ही दवा है चाय या कॉफी ऐसे मे अगर आप चाय और कॉफी की shop खोल लेते हो तो य़ह Business non-stop चलेंगी ।


4. Water प्लांट:

आज शहर के अन्दर पानी बहुत ज्यादा खराब हो चूका है  जिससे लोग अब अपने घरो मे Purifier पानी पीना  पसंद करते है क्योकि लोग अपने स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा ध्यान देते है जिसके लिए अच्छा पानी पीना जरुरी है।  पानी की जरूरतें यही पर खत्म नहीं होती इसके अलावा शहर के दुकान, Office और शादी ब्याह जैसे कई Functions मे Purifier पानी की जार का demand रहता है तो अगर आप water Purifier Plant लगाते है तो यह काफी ज्यादा चलने वाला Bussiness हैं। पानी का Business future मे कभी बंद नही होने वाला Bussiness है क्युकी पानी का Values हमारे जीवन मे क्या हैं यह तो हम सभी समझते है । इस Business को सुरु करने लिये आपको 1 से 2 लाख तक investment करना पड़ेगा, और इस काम से अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा अगर मेहनत की जाए तो और बिना मेहनत के आज के समय किसी काम मे सफलता नहीं मिलने वाली है ।

5.अचार-पापड़ बनाना:

पापड:  दोस्ती हमारे देश मे पापड की बहुत ज्यादा demand रहता है और पापड ऐसी चीज़ जिसका इस्तमाल लगभग  सभी घरों मे होता है इसके अलावा शादियों मे रेस्टोरेंट्स मे खाने के साथ पापड खाना सभी लोग पसंद करते हैं ।

अचार: यह व्यपार औरतों के लिए ज्यादा हैं जो कि अपने घर पर ही इस काम को कर सकती है, अचार का सालो भर घरों और होटेलों मे मांग रहता है और यह Bussiness कम लागत मे अच्छा मुनाफा देता है। 

6.Online Business:


Dosto आज के date मे Internet एक ऐसी दुनिया बन चुकी है जहा से online Business करके लाखो कमाया जा सकता है। दुनिया के 30% से ज्यादा लोग आज online Business कर रहे आज Amazon, flipkart, freelance, noukri.com shadi.com ये सभी एक 
online Business ही है जो आज काफी Famous Business हैं अगर आपके दिमाग मे भी कोई ऐसी bussiness ideas है तो आपको जरूर try करना चाहिए और online Bussiness आप zero investment से भी सुरु कर सकते हैं 

7.नमकीन मिक्सर का Business:

हमारे घर मेहमान जब आते हैं तो हम उन्हें नाश्ते मे क्या देते हैं? मिक्सर, बिस्किट, मिठाई देते हैं। मिक्सर का काम यही खत्म नहीं होता अगर पानी पीना हैं तो थोड़ा मिक्सर खा कर पानी पीते हैं, चाय पीने के साथ साथ भी लोग इसे खाना बहुत पसंद करते हैं। इस काम मे बहुत ही अच्छी कमाई और scop हैं । इसे आप अपने घर पर भी से सुरु कर सकते और मार्केट मे थोक और packet बना कर बेच सकते हैं । 

8.डेयरी :

दोस्तो एक होता है Dairy farming और एक milk dairy Business तो अभी हम Milk Dairy Business के बारे मे बात कर रहे जिसमें आपको दूध को खरीदना और बेचना होता है, इस Business को करने के लिए आपको एक Room,  एक फ्रीज, और एक fade machine की जरूरत होती हैं fade machine का काम रहता हैं ढूढ़ के क्वालिटी को मापना दूध मे कितना पानी हैं या दूध कितना  गाढ़ा है इसके बाद आप उसको दूध का rate क्वालिटी के हिसाब से लगा ले जिसका फार्मूला है Fat×Given Fat Rate×Litter  

9.ट्रैवल एजेंसी:

दोस्तों हमारे देश मे घूमने - फिरने के लिए काफी सारी जगह हैं जहा की हमारे देश के लोग तो जाते ही हैं बिदेशी लोग भी काफी आते है घूमने के लिए तो travel Agency का काम होता कि लोग का managment को देखना उनके लिए गाड़ी का इंतजाम करना होटेलों का इंतजाम करना खाने पीने का इंतजाम करना, जिसके लिए ना आपको गाड़ी रखने की जरूरत हैं नहीं होटल सिर्फ आपको उन Company से Contact रखना है और जब कोई customer आपके पास आता है तो आप उस company से बात कर के और सारी सुविधाएं उपलब्ध करा कर उन्हें भेजते है जिसके बाद Company वाले आपको Commission देगे,  इस काम को सुरु करने के लिए आपको एक Office की जरूरत होती है, एक coputer और एक printer की  जरूरत होती है, अगर आप चाहते हैं कि हम घर से ही travel Agency चलाए तो वो भी आप कर सकते जिसके लिए आपको एक website / app की जरूरत होगी इसके बाद दोस्तों आप अपने Business को visiting card, Advising,  social मीडिया के द्वारा न्यूज पेपर मे विज्ञापन दे कर अपने travel Agency का ग्रोथ कर के Business को success बना सकते हैं ।

10. रियल स्टेट कंसल्टेंसी (Real Estate Consulting:

देश मे जनसंख्या जितना तेजी से बढ़ रहा मकान भी उतना ही तेजी से लोग बना रहे ऐसे मे प्रॉपर्टी खरीदने के लिए Real Estate Agency वालों से Contact करते है। 

Real Estate Agency वालों का काम होता हैं दो पार्टी के बीच Property का डील करवाना और उसमे से 1 से 5% तक  Commission लेना रियल एस्टेट बिज़नस आप गाँव और शहर दोनों जगह शुरू कर सकते हैं। इस काम के लिए आपको सिर्फ एक Office की जरूरत होती है इसके बाद वहां के Property sellers की एक लिस्ट बनाये और उस मे दर्शाए की कितनी Property कितने की हैं फिर जब आपके पास Property खरीदने वाले Contact कर उस Property को खरीद लेता हैं तो आपको आपका जो Commission होता हैं ओ मिल जाता हैं। 


Business startup- अपने Intrest को अपना Business बनाइये click here.. 


दोस्तो यह कुछ Business थे जो आप कर सकते है बहुत ही कम लागत मे और अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है । जब पैसा हो जाए तो आप अपने Business  मे investment कर अपने Business को और ग्रोथ कर सकते है बाद मे लेकिन इसके अलावा एक बात जरूर कहेगे आप से की आप Business करने से पहले उसके बारे मे पूरी रिसर्च करे अपने marekt के जरूरत के हिसाब से कोई Business को चुनें और उसके बारे मे अच्छे से सीखे ले समझ ले उसके बाद ही Invest करे ।

Ad Code

Responsive Advertisement